जियो 4G फोन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। ये मोबाइल आप jio.com या एप्प से भी बुक करा सकते हैं। फोन की बुकिंग जियो की साइट के अलावा माई जियो एप से भी की जा सकती है। कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक फोन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने अगस्त के महीने से ही सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर दिया था। आज हम आपको बता रहे हैं इनसे ही जुड़ी बातें। अगर आपने अभी तक जियो फोन बुक नहीं कराया है तो आप एक बार इन बातों को भी जान लेना जरूरी है। आगे की स्लाइड में जानें ये बातें:
JioPhone की बुकिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसका साफ मतलब यह है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं होगा उन्हें ये मोबाइल नहीं मिलेगा। बिजनेसमैन जो बिजनेस के लिए बहुत सारे जियो फोन बुक करा रहे हैं उन्हें बुकिंग के लिए अपनी कंपनी का GSTN और PAN नंबर भी शेयर करना होगा।
JioPhone की बुकिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसका साफ मतलब यह है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं होगा उन्हें ये मोबाइल नहीं मिलेगा। बिजनेसमैन जो बिजनेस के लिए बहुत सारे जियो फोन बुक करा रहे हैं उन्हें बुकिंग के लिए अपनी कंपनी का GSTN और PAN नंबर भी शेयर करना होगा।
रिलायंस जियोफोन यूजर्स को हर महीने मंथली रिचार्च 153 रुपए का कराना होगा। इस पैक तहत यूजर्स को अनलिमिटिडेट डाटा (500MB) फ्री वाइस कॉल, एसएमएस, फ्री एक्सेस ऑफ जियो एप्स मिलेगा। इसके साथ कंपनी सेशे पैक भी दे रही है जिसमें 23 और 53 रुपए का पैक होगा जिसमें क्रमश: 2 दिन और 1 सप्ताह की वैलिडिटी मिलेगी।
अगर आप अपने 1500 रिफंड पाना चाहते हैं तो यूजर्स को हर 90 दिन में करीब एक बार रिचार्च कराना होगा।
Comments
Post a Comment