जिओ फोन की प्री बुकिंग, 21 जुलाई को रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 40 साल पुरे होने की खुशी में Jio Phone 4G Mobile की लॉन्चिंग की और साथ ही कहा ये फोन भारतीयों के लिए जीरो रुपए में मिलेगा यानी बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा. Reliance AGM 2017 में अंबानी परिवार ने एक कार्यक्रम आयोजित कराया जिसमे Jio को लेकर कई ऐलान किये गए किन्तु सबसे बड़ी घोषणा जिओ फोन को लेकर हुई जब खुद मुकेश अंबानी ने कहा “आज मुझे यह घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है कि जिओ फोन एक प्रभावी मूल्य के लिए सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 0 रहेगी”. Jio फोन 4G मोबाइल के लिए अलग से कई ऑफर की भी शुरुआत की गयी, जो किसी भी ग्राहक के लिए बड़ी खुशी की बात है अंबानी ने जिओ फोन ग्राहकों के लिए और क्या-क्या ऑफर की लॉन्चिंग की है. मुकेश अंबानी ने AGM 2017 में दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया इसे भारत का इंटेलिजेंट स्मार्ट जियो फोन बताया आइये जानते है जियो फोन की खासियत- 1 – Jio Phone पर अनलिमिटेड 4G डाटा दिया जायेगा. 2 – Jio Phone को टीवी केबल बनाया. 3 – Jio Phone में...
जियो 4G फोन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। ये मोबाइल आप jio.com या एप्प से भी बुक करा सकते हैं। फोन की बुकिंग जियो की साइट के अलावा माई जियो एप से भी की जा सकती है। कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक फोन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने अगस्त के महीने से ही सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर दिया था। आज हम आपको बता रहे हैं इनसे ही जुड़ी बातें। अगर आपने अभी तक जियो फोन बुक नहीं कराया है तो आप एक बार इन बातों को भी जान लेना जरूरी है। आगे की स्लाइड में जानें ये बातें: JioPhone की बुकिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसका साफ मतलब यह है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं होगा उन्हें ये मोबाइल नहीं मिलेगा। बिजनेसमैन जो बिजनेस के लिए बहुत सारे जियो फोन बुक करा रहे हैं उन्हें बुकिंग के लिए अपनी कंपनी का GSTN और PAN नंबर भी शेयर करना होगा। रिलायंस जियोफोन यूजर्स को हर महीने मंथली रिचार्च 153 रुपए का कराना होगा। इस पैक तहत यूजर्स को अनलिमिटिडेट डाटा (500MB) फ्री वाइस कॉल, एसएमएस, फ्री एक्सेस ऑफ जियो एप्स मिलेगा। इसके साथ कंपनी सेशे पैक भी दे रही है जिसमें 23 औ...